piyush daiya at jaipur Literature Festival photo-mananv singhi |
होने और न होने के बीच
पीयूष दईया की कविताएं
: प्रभात त्रिपाठी
प्रथम पाठ से ही महसूस होता है कि पीयूष की ये कविताएं वेदना की सान्द्र निजता
को कुछ इस तरह रच रही हैं, जहां पाठक उसे अपने अनुभव, स्मृति और
कल्पनाशीलता में मुक्त भाव से पा सके. विषयी और विषय को देखते महसूस करते, थोड़ा बहुत अपने
अनुभवों की भाषा में जानते पाठक पाता है कि यहां वेदना की प्रगाढ़ता, जो सहज भाव से
किसी अन्तरंग की मृत्यु से जुड़ी महसूस होती है, एक तरह की स्वरता भी अपने में समोये है. यह प्रशांत
और गम्भीर स्वरता ही इन्हें पाठक के अन्तर्मन तक पहुंचाती है. संरचना की जाहिर
भिन्नता का कारण भी सम्भवतः यही है, कि कहने, सहने, रहने, जीने के अन्दर कहीं वह मरना भी शामिल है, जिसके अ-भाव को, भाव की ऐसी धीर
और इसी धीरता से सम्पृक्त ऐसी अनेक-स्वरीय ललित भाषा में कहा जा सके, जो दुख की इस
प्रगाढ़ता को दो टूक आर्थी स्तर पर कहने की औसत सांसारिकता या सामाजिकता से भिन्न
है. लगता है कि अक्षर से स्वर और स्वर से शब्द, शब्द से चित्र, और चित्र से फूटते आलोक में अर्थ का आस्वाद ही
नहीं बल्कि अनुभव तक जाने के लिए ही एक कि़स्म का खिलंदड़ापन भी इन कविताओं में है, मगर यह महज़
कौतुक के स्तर पर सक्रिय खेल नहीं है. वेदना और अस्ति-चिन्ता का आत्मानुभवी एहसास
इसकी गति-प्रकृति और शिल्प में प्रयोगधर्मिता को निरा खेल बनने से रोकते हैं: शब्द
चित्रों में अन्तर्निहित एकदम निजी आशयों को पाठकों पर थोपने के बजाय--इसलिए ही
यहां पाठ का एक मुक्त अवकाश है. बेशक ’’पाठ’’ यहां प्रचलित और प्रशंसित मुख्यधारा के ’’पाठों’’ से बिलकुल ही
अलग और मौलिक है.
लगता यह भी है कि इतने निकट से ’’मृत्यु’’ के अनुभवों को सामने लाती इन कविताओं में ’’दुख’’ उस तरह से वाचाल
नहीं लगता कि उसे तात्कालिक भावुक प्रतिक्रिया की तरह देखा जा सके. शायद रचने के
दौरान या कि रचना-प्रक्रिया में कविता की अपनी परम्परा की स्मृति की सक्रियता भी
रही हो, कला की अपनी भाषा को स्वायत्त करने की ऐसी चेष्टा भी, जो उसे दुख के
निरे आत्म-प्रकाशन से थोड़ा अलग कर सके. प्रतिबिम्बित करते बिम्बों की जगह, एक तरह की
पारिवारिक स्थानिकता है, जो इसकी भाषा की सर्जनात्मकता का उत्स और आधार दोनों
है. और यही वजह है कि इसमें जीवन और मृत्यु युगपद चित्रों की तरह, बल्कि गतिमान
चित्रों की तरह गति करती लगती है. अन्त में यह कि इन कविताओं को पढ़ते हुए शायद
अनायास और अकारण मुझे अज्ञेय की ये पंक्तियां भी याद आयी थीं: ’’होने और न होने
की सीमा-रेखा के बीच सदा बने रहने का....व्रत जिसने ठाना, सहज ठन गया
जिससे, वही जिया पा गया अर्थ.’’
छाया निर्मल लक्षकार |
१.
सुबह का भूला लौटा
शाम में: क्षति भीगा.
मां-पिता
अलौट
शमशान से चले गये होंगे
निधन-वास में रहने. विश्राम कुटी
ख़ाली अभी: पांव नहीं धर सकता, शान्त.
दिया जले कौन जा सकता है वहां? मरे पीछे
का पानी किस के लिए गिरता है?
अपना देखो. मन्दिर को
विरह नहीं: विधि अनजान
विद्यमान है
पात्र परिणत
सब घर
लौटा, क्षति भीगा.
२.
कोई भूमि(का) नहीं
मरमर सिर्फ़
भिन्न लगे अभिन्न
भिनसारे तक
पदचाप में
अगेह
--जो मेरा प्राप्य
है
चुन लूंगा--
देवनागरी को
पालागन
३.
छुआ जन्म
फल:
--पा रहा
पकड़े हाथ--
शान्त
सब वास(ना)
चलती सांस रचती
मरने की रोशनी
जन्म अकेला
फल
४.
जनम झीना
उचार
अदृष्य
देख लेती
आंख
--ख़ाली खोंता
अन्दर
से
५.
क्षमा व्योम की दिवंगत लौ है
६.
मैंने तोड़ा नहीं आईना
हज़ार टुकड़ों में वरना
अपने देख न पाता
मुझे आईना
७.
वही है
कगार पर शायद
(अ)स्थिर
दीवानी के ख़्वाब में दीवाना
८.
छिपते दिन में
लौटते हुए
नज़र आये
त्यागे गये चिह्न
यति के
असीसते
जैसे फूल, रक्त में शब्द
ठहर गया वह सोखते
श्रद्धा से
दरसपोथी में
(उ)जाला राख
रास्ता
छाया निर्मल लक्षकार
|
पता है, त(लाश)
१.
लिखत
आंख पढ़त
हर लेती होनी
देखती
पिंजर में अक्षरी
दर्ददर्षी है
खुला ज़ख़्म, शब्द में श्मशान
काता जीव का
उलटी जीभ
न(।)र
सीख मिली
पढ़त
आंख लिखत
२.
गोचर से छिपा
गिर न जाय
कहीं
पंखुरियां जिसकी
फूल वह
हिलगा पर
खो बैठा
सारा
फूल भी
बचाने की कोशिश में
गोचर (न) रहा
३.
जग जाने सो
अभंग एक
निरन्तर
सच का शब्द
--पुतलियों में--
सहिदानी सौंप सब
करनी
हर ओर
अनाम
चुप
च(।)ल
४.
दिल से चला गया जो
लौटा न फिर
अपने घर
रीते माथ, बेहाथ
खप्पर लिए
कोई
घर है जहां
भिक्षु नहीं
५.
त(लाश) में लिखा पता
अपने में
चुप
शब्द
कोष्ठक में
६.
पौ फ टे क क्ष में
सा रा बो ल
अ बो ल
लो क अ प ना अ के ला
छो ड़ ग या
सु न ना
ख़ा ली लि खा
दि वं ग त भी त र मौ न रो श नी
७.
कक्ष में कोख
बेजान कोई
बूझ सका न बुझ ने में पा सका
बुझे बिना
लगता है, नाल वही
लगता है, शरीर वही
लगता है, जान वही
अभी, अब नहीं
सफ़ेदा
दूसरी ओर से
____________________________
Piyush Daiya is one of the foremost names in
the current Hindi literary and art scene and has participated earlier in Jaipur
Literature Festival. He has edited many Journals (Purovaak, Bahuvachan,
Rangayan, Natrang) as well as books on literature, arts, folklore, and culture,
including two Readers of folk-studies Lok and Lok ka Alok, two volumes of Kala
Bharati for the Lalit Kala Akademi, Delhi, besides having this, he has been
consultant editor for a reader on Raza, published by Vadhera Art Gallery, 2013
and is a curator of Lokmat Samachar’s annual editions Deep Bhav.
He has also been credited for three books
evolving out of his conversations with well-known painters and has edited and
translated Haku Shah’s essays into Hindi as well as his four books for
children. Piyush is currently working on similar projects with the painter Ram
kumar and poet-critic Ashok Vajpeyi. His collection of poems chinnh (2013)
along with Hindi Translation of the Greek poet Cavafy, published by Yatra
Books, has been much admired.
He is presently working on his novel Marg
Madarjaat, for which he is awarded the Krishna Baldev Vaid Fellowship.
todaiya @gmail.com
todaiya
आपकी लिखी रचना रविवार 27 अप्रेल 2014 को लिंक की जाएगी...............
जवाब देंहटाएंhttp://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!
Iss pe kuchh kehna, sooraj ko deeya dikhana hoga. Shab
जवाब देंहटाएंपीयूष भाई लाजवाब कवि हैं।
जवाब देंहटाएंपीयूष जी की कवितायेँ और प्रभात त्रिपाठी की टीप मन में गहरे बस गए हैं.
जवाब देंहटाएंसमीक्षा अच्छी है ६ कविता बहुत पसंद आई .
जवाब देंहटाएंKavitaen to gazab hain heen, aur Prabhat Tripathi ka bareeqi se aur kavitaon aur khud kavi ko bahut sneh se bheetar tak samone ke baad likha maloom parta hai. aap dono mitro ko kritagyata see yaad karti hoon. Hindi mein aisa samvad hone laga hai, behad sukhad hai. Aur aisi kavitaen bhee! Nirash hone kee koi gunjaish hee nahi reh jati. Teji Grover
जवाब देंहटाएंपीयूष दईया अपनी स्वभाविक संवेदना और सृजनात्मक विधान में अद्भुत बिंब-संयोजन के कारण विशिष्ट लगते हैं ...
जवाब देंहटाएंभाषा के हरे...खुले बुग्याल में विचरती हुई उनकी कविताएँ देश-काल में ...स्वप्न और स्मृतियों में एक ख़ास लय और विज़न के साथ 'संचरण' करती हैं ... ;
और निःसन्देह ...
उनकी कविताएँ ग़ौर से...रुक-रुककर ...सोच-सोचकर ...बारहा पढ़े जाने की दरकार रखती हैं ....यहाँ मैं ज़रूर कहूँगा कि कवि वेणुगोपाल और लाल्टू की कविताओं के साथ....
पीयूष दईया की कविताओं से गुजरना ...छांदस अनुभूति के एक नये लोक में ले जाती है
और यह लोक अपने यथार्थ के तमाम रैडिकल विज़न के साथ 'अभिनव' (!) है.....
पीयूष का अपनी कविता के साथ रहना ...एक कलाकार का अपने माध्यम पर यकीन का उदाहरण है .आज जब हर किसी को लगता है कला के अलावा कुछ कला में हो, और कला को उस अन्य का गरीब बिरादर बना दिया जाए, उस का प्रतिरोध पीयूष जैसे कवियों का होना है .ये एक दो बार के साथ की यात्रा नही बल्कि बहुत गहरे उतर, रुक कर बसने का आवाहन है
जवाब देंहटाएंकविताओं में मौलिकता और अलौकिकता निश्चय ही रोकती है. प्रभात त्रिपाठी का पाठ और टिप्पणी इनके मूल्य को कई गुणा कर देती है. चित्र भी इनके अर्थ को और अधिक व्यंजित करने वाले हैं, मात्र सजाने वाले नहीं ...सुन्दर !
जवाब देंहटाएंकवितायेँ जो बहुत कुछ वह कहती हैं जो शब्दों से परे है, मौन को मुखरित करती पियूष जी की भाषा सच मे होने न होने के बीच लेकर जाने मे सक्षम है। झीम झीम करती ख़ामोशी के साथ मृत्यु और जीवन का गीत हैँ ये कविताऐं …
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लगा पड़ कर पीयुष भइया शुक्रिया
जवाब देंहटाएंपीयूष के सर्जक मन की काव्य-छवियां, कविता में भाषा और संवेदना के अलग ही सम्मिश्रण का आस्वाद देती हैं। अव्यक्त दुख किस तरह गहरे में बूंद-बूंद रिसता हुआ पाठक को भिगोता चला जाता है, यही इन कविताओं की मेरे लिए उपलब्धि है। मेरी शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
आप अपनी प्रतिक्रिया devarun72@gmail.com पर सीधे भी भेज सकते हैं.