भारत भूषण सम्मान और अदनान कफ़ील दरवेश की कविता 'क़िबला'





























हिंदी साहित्य के लिए पुरस्कार तो बहुत हैं पर भारत भूषण अग्रवाल सम्मान अपनी तरह से अकेला ही है. हर वर्ष किसी युवा कवि की एक कविता पर दिया जाने वाला यह सम्मान (राशि ५००० हजार रूपये.) अपनी स्थापना से ही (१९८०) से चर्चित, प्रशंसित और निन्दित रहा है. खुद चयन में शामिल कुछ लेखकों ने इस पर गम्भीर सवाल उठायें हैं.

३५ वर्ष से कम आयु के कवि की कविता के चयन में – नेमिचन्द्र जैन, नामवर सिंह, अशोक वाजपेयी, केदारनाथ सिंह, विष्णु खरे प्रारम्भ में शामिल थे. प्रत्येक वर्ष क्रम से यह एकल चयन की प्रक्रिया संचालित होती थी. बाद में चयन कर्ताओं में नये लेखकों को जोड़ा गया अब अशोक वाजपेयी, अरुण कमल, उदय प्रकाश, अनामिका और पुरुषोत्तम अग्रवाल प्रत्येक वर्ष श्रेष्ठ युवा कविता का चयन करते हैं.

इस वर्ष का भारत भूषण अग्रवाल सम्मान युवा कवि अदनान कफील दरवेश की कविता क़िबला को देने की घोषणा आलोचक पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा की गयी है. कविता और चयन वक्तव्य आपके लिए.











क़िबला
अदनान कफ़ील दरवेश 



माँ कभी मस्जिद नहीं गई 
कम से कम जब से मैं जानता हूँ माँ को 
हालाँकि नमाज़ पढ़ने औरतें मस्जिदें नहीं जाया करतीं हमारे यहाँ 
क्यूंकि मस्जिद ख़ुदा का घर है और सिर्फ़ मर्दों की इबादतगाह  
लेकिन औरतें मिन्नतें-मुरादें मांगने और ताखा भरने मस्जिदें जा सकती थीं 
लेकिन माँ कभी नहीं गई 
शायद उसके पास मन्नत माँगने के लिए भी समय रहा हो 
या उसकी कोई मन्नत रही ही नहीं कभी 
ये कह पाना मेरे लिए बड़ा मुश्किल है 
यूँ तो माँ नइहर भी कम ही जा पाती 
लेकिन रोज़ देखा है मैंने माँ को 
पौ फटने के बाद से ही देर रात तक 
उस अँधेरे-करियाये रसोईघर में काम करते हुए 
सब कुछ करीने से सईंतते-सम्हारते-लीपते-बुहारते हुए 
जहाँ उजाला भी जाने से ख़ासा कतराता था 
माँ का रोज़ रसोईघर में काम करना 
ठीक वैसा ही था जैसे सूरज का रोज़ निकलना 
शायद किसी दिन थका-माँदा सूरज भी निकलता 
फिर भी माँ रसोईघर में सुबह-सुबह ही हाज़िरी लगाती.

रोज़ धुएँ के बीच अँगीठी-सी दिन-रात जलती थी माँ 
जिस पर पकती थीं गरम रोटियाँ और हमें निवाला नसीब होता
माँ की दुनिया में चिड़ियाँ, पहाड़, नदियाँ 
अख़बार और छुट्टियाँ बिलकुल नहीं थे 
उसकी दुनिया में चौका-बेलन, सूप, खरल, ओखरी और जाँता थे 
जूठन से बजबजाती बाल्टी थी 
जली उँगलियाँ थीं, फटी बिवाई थी 
उसकी दुनिया में फूल और इत्र की ख़ुश्बू लगभग नदारद थे 
बल्कि उसके पास कभी सूखने वाला टप्-टप् चूता पसीना था

उसकी तेज़ गंध थी 
जिससे मैं माँ को अक्सर पहचानता.

ख़ाली वक़्तों में माँ चावल बीनती 
और गीत गुनगुनाती
"लेले अईहS बालम बजरिया से चुनरी
और हम, "कुच्छु चाहीं, कुच्छु चाहीं…" रटते रहते 
और माँ डिब्बे टटोलती 
कभी खोवा, कभी गुड़, कभी मलीदा
कभी मेथऊरा, कभी तिलवा और कभी जनेरे की दरी लाकर देती.

एक दिन चावल बीनते-बीनते माँ की आँखें पथरा गयीं 
ज़मीन पर देर तक काम करते-करते उसके पाँव में गठिया हो गया  
माँ फिर भी एक टाँग पर खटती रही
बहनों की रोज़ बढ़ती उम्र से हलकान 
दिन में पाँच बार सिर पटकती ख़ुदा के सामने.

माँ के लिए दुनिया में क्यों नहीं लिखा गया अब तक कोई मर्सिया, कोई नौहा
मेरी माँ का ख़ुदा इतना निर्दयी क्यूँ है
माँ के श्रम की क़ीमत कब मिलेगी आख़िर इस दुनिया में
मेरी माँ की उम्र क्या कोई सरकार, किसी मुल्क का आईन वापिस कर सकता है
मेरी माँ के खोये स्वप्न क्या कोई उसकी आँख में
ठीक उसी जगह फिर रख सकता है जहाँ वे थे

माँ यूँ तो कभी मक्का नहीं गई 
वो जाना चाहती थी भी या नहीं 
ये कभी मैं पूछ नहीं सका 
लेकिन मैं इतना भरोसे के साथ कह सकता हूँ कि 
माँ और उसके जैसी तमाम औरतों का क़िबला मक्के में नहीं 
रसोईघर में था... 
(वागर्थ, मासिक पत्रिका, अंक 266, सितंबर 2017)







अदनान की यह कविता माँ की दिनचर्या के आत्मीय, सहज चित्र के जरिेए माँ और उसके जैसी तमाम औरतोंके जीवन-वास्तव को रेखांकित करती है. अपने रोजमर्रा के वास्तविक जीवन अनुभव के आधार पर गढ़े गये इस शब्द-चित्र में अदनान आस्था और उसके तंत्र यानि संगठित धर्म के बीच के संबंध की विडंबना को रेखांकित करते हैं.

क़िबला इसलामी आस्था में प्रार्थना की दिशा का संकेतक होता है. लेकिन आस्था के तंत्र में ख़ुदा का घर सिर्फ मर्दों की इबादतगाह में बदल जाता है, माँ और उसके जैसी तमाम औरतों का क़िबला मक्के में नहीं रसोईघर में सीमित हो कर रह जाता है. स्त्री-सशक्तिकरण की वास्तविकता को नकारे बिना, सच यही है कि स्त्री के श्रम और सभ्यता-निर्माण में उसके योगदान की पूरी पहचान होने की मंजिल अभी बहुत बहुत दूर हैआस्थातंत्र के साथ ही सामाजिक संरचना की इस समस्या पर भी कविता की निगाह बनी हुई है.

अदनान की यह कविता सभ्यता, संस्कृति और धर्म में स्त्री के योगदान को, इसकी उपेक्षा को पुरजोर ढंग से रेखांकित करती है. उनकी अन्य कविताओं में भी आस-पास के जीवन, रोजमर्रा के अनुभवों को प्रभावी शब्द-संयोजन में ढालने की सामर्थ्य दिखती है.

मैं क़िबलाकविता  के लिए अदनान क़फ़ील दरवेश को भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार देने की संस्तुति करता हूँ.
पुरुषोत्तम अग्रवाल.
________________________
अदनान कफ़ील दरवेश
30 जुलाई 1994
(जन्म स्थान: ग्राम-गड़वार, ज़िला-बलिया, उत्तर प्रदेश)

कुछ कविताएँ पत्र -पत्रिकाओं में प्रकाशित’
मो. 9990225150

4/Post a Comment/Comments

आप अपनी प्रतिक्रिया devarun72@gmail.com पर सीधे भी भेज सकते हैं.

  1. इस समय इतने प्रतिभाशाली युवा कवि-कवयित्रियाँ हिंदी में हैं कि एक embarassment of riches का माहौल है.पुरस्कार-नियमों और गुणवत्ता के अंतर्गत भी उनमें से कई परस्पर समकक्ष होंगे.ताहम अदनान कफ़ील दरवेश की यह कविता कई वजहों से वाक़ई पुरस्कार्य है.

    जवाब देंहटाएं
  2. यह कविता असद ज़ैदी के ''बहनें'' परिवार से भी है.

    जवाब देंहटाएं
  3. Adnan Darwesh ko mubarak lekin apne meyar se dekhenge to ham ise achhi kavita to door kavita bhi nahin man sakte

    जवाब देंहटाएं
  4. एक आम स्त्री का संसार किस तरह से चूल्हा-चौके के रेशों से बुना होता है ;उस स्त्री संसार की सहज अभिव्यक्ति पुरस्कृत कविता में हुई है ।निश्चित रूप से पुरस्कार की दौड़ में कई कविताएँ रही होगी ;कुछ इससे उन्नीस तो कुछ समकक्ष भी रही होगी ।इस कविता में स्त्री सिर्फ स्त्री नहीं है; वह सामान्य धरातल पर एक स्त्री है,वह माँ है और वह समाज विशेष का वर्ग-चरित्र भी है ।इन सब का संश्लिष्ट प्रभाव कविता की धुरी है ।कविता पुरस्कार योग्य है ।बधाई ।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आप अपनी प्रतिक्रिया devarun72@gmail.com पर सीधे भी भेज सकते हैं.