लवली गोस्वामी की नई कविताएँ


























लवली गोस्वामी का अभी कोई कविता संग्रह प्रकाशित नहीं हुआ है, उनकी कविताएँ भी इधर ही समाने आयी हैं. पर जिस तरह से उन्होंने हिंदी कविता के सह्रदय सचेत पाठकों को हैरान किया है, वैसा देखने में कम आता है.

उनकी मूल संवदेना प्रेम की है. पर इस जटिल समय में  स्त्री - पुरुष के जटिलतर सम्बन्धों को जिस तरह से और जिस भाषा में वह विन्यस्त करती हैं वह एक समृद्ध सृजनात्मक अनुभव की ओर ले जाता है. उनकी कुछ नई कविताएँ




लवली गोस्वामी की कविताएँ                            







असंवाद की एक रात


जितनी नमी है तुम्हारे भीतर
उतने कदम नापती हूँ मैं पानी के ऊपर
जितना पत्थर है तुम्हारे अन्दर
उतना तराशती हूँ अपना मन

किसी समय के पास संवाद बहुत होते हैं
लेकिन उनका कोई अर्थ नहीं होता
जब अर्थ अनगिनत दिशाओं में बहते हैं
बात बेमानी हो जाती है

इच्छाओं की जो हरी पत्तियाँ असमय झरीं
वे गलीं मन के भीतर ही, अपनी ही जड़ों के पास
खाद पाकर अबकी जो इच्छाएँ फलीं
वे अधिक घनेरी थीं , इनकी बाढ़ भी
गुज़िश्ता इच्छाओं से अधिक चीमड़ थी

                        कुछ स्मृतियों से बहुत सारे निष्कर्ष निकालती आज मैं
आदिहीन स्मृतियों और अंतहीन निष्कर्षों के बीच खड़ी हूँ   

तुम्हारा आना सूरज का उगना नहीं रहा कभी
तुम हमेशा गहराती रातों में कंदील की धीमी लय बनकर आये
तुमसे बेहतर कोई नहीं जानता था
कि मुझे चौंधियाती रौशनियाँ पसंद नहीं हैं

चुप्पियों के कई लबादे ओढ़ कर अलाव तापने बैठी है रौशनी
अँधेरे इन दिनों खोह की मिट्टी हवा में उलीच रहे हैं

मेरा अंधियारों में गुम हो जाना आसान था
तुम्हारी काया थी जो अंधकार में
दीपक की लौ की तरह झिलमिलाती थी
तुम्हारी उपस्थिति में मुझे कोई भी पढ़ सकता था

हम उस चिठ्ठी को बार - बार पढ़ते हैं
जिसमें वह नहीं लिखा होता
जो हम पढना चाहते थे

क्षमाओंकी प्रार्थना
अपने सबसे सुन्दर रूप में कविता है
भले ही आप गुनाहों में शामिल न हों.



होने की बातें

तुम धरती पर पर्वत की तरह करवट लेटना
तुम पर नदियाँ चाहना से भरी देह लिए इठलाती बहेंगी

तुम भव्यता और मामूलीपन की दांतकाटी दोस्ती में बदल जाना
तुमपर लोक कथाएँ अपनी गीली साड़ियाँ सुखायेंगी

तुम रात के आकाश का नक्षत्री विस्तार हो जाओ
दिशाज्ञान के जिज्ञासु तुम्हारा सत्कार करें

तुम पानी की वह बूँद होना
जो कुमारसंभव की तपस्यारत पार्वती की पलकों पर गिरी
जिसने माथे के दर्प से ह्रदय के प्रेमतक की यात्रा पूरी की
तुम चरम तपस्या में की गई वह अदम्य कामना होना

अगर होना ही है तो लता का वह हिस्सा होना
जो एक तरफ मूर्छा से उठी वसंतसेना थामती है
दूसरी तरफ भिक्षु संवाहक
तुम आसक्ति और सन्यास की संधि होना

तुम्हारी निश्छल आँखों में संध्या तारा बनकर फूटे बेला की कलियाँ
नेह से भर आये स्वर में प्राप्तियों की मचलती मछलियाँ गोता लगायें

तुम मन की  ऊँची उड़ान से ऊब कर टूटा पंख बनना
कोई आदिवासिन नृत्यांगना तुम्हें जुड़े में खोंसेगी
तुम उसकी कदमताल पर थिरकना

जो तुम्हें माथे सजाये
उसकी चाल की लय पर डूबना – उबरना.


पेंटिग : Tom Sierak




कुछ सचों के बारे में

कविता का एक सच सुनो
जब सब तेज़ तर्रार चौकन्ने झूठ सोते हैं
शर्मीली सच्चाईयाँ कविता में अंकुरती
जागती हैं

जब सदिच्छाएँ हारने लगती है
वे कला की शरण ले लेती हैं

तुम्हारी याद मुँह लटकाए
घर की सबसे छोटी चारदीवारी पर बैठी है
उसे अशरीरी उपस्थिति के लज़ीज़ दिलासे नहीं पसंद
शाखाओं की जड़ें पेड़ के अंदर फूटती हैं
प्रेम की शाखाएँ स्मृतियों के अन्दर फूटती हैं

मिठास रंग में डूबा हुआ ऊन का गोला है
जिसे बहते पानी बीच रख दो
तो रंग तमाम उम्र एक गाढ़ी लकीर बन बहता रहता है  

प्रेम के गहनतम क्षणों में तुम्हारी हथेलियों बीच मेरा चेहरा
पहली किरण की गुनगुनाहट समोए
ओस के सितारे की तरह टिमटिमाता है

मेरे केश तुम्हारी उँगलियों से झरकर चादर पर
सपनों की जड़ों की तरह फैलते हैं
देह तुम्हारी ओर शाखाओं की तरह उमड़ती है

सघन मेघों की तरह मुझपर झुके तुम मेरे सपने सींचते हो
मेरा स्वप्नफल तुम्हारी नाभि पर आदम के सेब की तरह उभरा है
तुमने देखा? स्वयंभू  शिव की भी नाभि होती है
कवि कुछ भी हो, अपने हजारवें अंश में सचों का पहरूवा होता है

हवा की रेल खुशबू को न्योतती नहीं है
खुशबू अनाधिकार हवा में प्रवेश नहीं करती
कुछ लोग बने ही होते हैं एक दूसरे में मिल जाने के लिए

अधिकतर मामलों में
हमें दुःख सिर्फ वही दे सकता है
जिससे हम सुख चाहते हैं        

जिसके अंदर इच्छा ना हो
उसपर अत्याचार तो किया जा सकता है
लेकिनउसका शोषण नहीं किया जा सकता.



रात एक मील का पत्थर है

बहुत जान कर मैंने यह जाना है
जीवन का मतलब घाव पाना है

बहुत देखकर देखती हूँ
तो मनमरे परिंदे की तरह
टहनियों के कुचक्र मेंफंसा
बेजान लटका नज़र आता है

रात एक मील का पत्थर है
जिसपर बैठा मन दोहरा रहा हैतुम्हारा नाम
भूले हुए अधूरे जादू की तरह

सदियों में एक रात ऐसी आती है
जब सब तारे रात की चादर से फिसलकर
ज़मींन पर गिर जाते हैं

फिसले हुए ये तारे देर रात
झींगुरों की लय पररौशनी की बूंदों की तरह
जुगनू बनकर टिमटिमाते हैं

सदियों में एक रात ऐसी आती है
जब समुद्र गर्जना के स्वर कलश में रखकर
मिट्टी में गाड़ देता है

सदियों बाद एक रात
आवाजें धरोहर हो जाती हैं
ध्वनियाँ स्वाद पैदा करती हैं
कलरव आनन्द मनाते हैं
स्वर मनुहार करते हैं

सदियों के बाद एक रात
भुलायी गयी सब कहानियां
झुण्ड बनाकर चांदनी में बिछी ओस से
केश धोने निकलती है

सदियों में एक रात ऐसी आती है
जब तुम्हारा आश्वस्ति देने को छूना भी
दुलार के मारे सहा नहीं जाता

सदियों बाद आयी इस रात में प्रेम
नवजात शिशु के केशों से भी अधिक कोमल है

आज सदियों बाद
बातें हामी भरती है
पुकारें उम्मीद जगाती है
हुँकारीगुजारिशें करती हैं

सदियों बाद आयी इस रात में
अस्थि- आँते  सब देह की अलगनीसे
गीले कपडे की तरह गिर गई हैं

तुम आओ और मुझमेअंतड़ियों की जगह
इन्द्रधनुष की सुतरियों के लच्छे भर दो

आओ और देह में अस्थियों की जगह
गीतों की सुनहरी पंक्तियाँ रख दो

आँधियों के बाद टूटी टहनियों की दहाड़ें
मरी चिड़ियों के पंखों की फड़फड़ाहटों से भरीं हैं

कलियाँ पौधों की बंद मुठ्ठियाँ हैं
रौशनी नहीं मानती, वह रोज़ आती है
एक दिन कलियाँ बंद मुठ्ठी खोलकर
रौशनी से हाथ मिलाती है

इन दिनों खुद को सह नहीं पा रही हूँ मैं
आओ और मुझे सहने लायक बना दो


आओ कि मैं जानती हूँ
सुन लिया जाना
आवाजों की मृत्यु नहीं है

तुम भी तो जानते हो
आँखें दुखाती चमचमाती रौशनी में झुर्रियाँ
सिर्फ हिलोरें मारता पानी पैदा कर सकता है



अधूरी नींद का गीत 

तुम मिलते हो पूछते हो कैसी हो”?
मैं कहती हूँ  “अच्छी हूँ”..

(जबकि जवाब सिर्फ इतना है
जिन रास्तों को नही मिलता उनपर चलने वालों का साथ
उन्हें सूखे पत्ते भी जुर्अत करके दफना देते है

एक दिन इश्क़ में मांगी गयी तमाम रियायतें
दूर से किसी को मुस्कराते देख सकने तक सीमित हो जाती हैं
मुश्क़िल यह है, यह इतनी सी बात भी
दुनिया भर के देवताओं को मंज़ूर नहीं होती
इसलिए मैं दुनिया के सब देवताओं से नफरत करती हूँ
 
(देवता सिर्फ स्वर्गी जीव नहीं होते)

मैं तुम्हारे लौटने की जगह हूँ

(कोई यह न सोचे कि जगहें हमेशा
स्थिर और निष्क्रिय ही होती हैं )

प्रेम को जितना समझ सकी मैं ये जाना
प्रेम में कोई भी क्षण विदा का क्षण हो सकता है
किसी भी पल डुबो सकती है धार
अपने ऊपर अठखेलियां करती नाव को

(यह कहकर मैं नाविकों का मनोबल नहीं तोड़ना चाहती
लेकिन अधिकतर नावों को समुद्र लील जाते हैं )  

जिन्हें समुद्र न डुबोये उन नावों के तख़्ते अंत में बस
चूल्हे की आग बारने के काम आते हैं
पानी की सहेली क्यों चाहेगी ऐसा जीवन
जिसके अंत में आग मिले ?

(समुद्र का तल क्या नावों का निर्वाण नहीं है
जैसे
डूबना या टूटना सिर्फ नकारात्मक शब्द नहीं हैं)

तुम्हारे बिना नहीं जिया जाता मुझसे
यह वाक्य सिर्फ इसलिए तुमसे कभी कह न सकी मैं
क्योंकि तुम्हारे बिना मैं मर जाती ऐसा नहीं था

(मुझे हमेशा से लगता है विपरीतार्थक शब्दों का चलन
शब्दों की स्वतंत्र परिभाषा के खिलाफ एक क़िस्म की साजिश है )

हम इतने भावुक थे कि पढ़ सकते थे
एक दूसरे के चेहरे पर किसी बीते प्रेम का दुःख
मौजूदा आकर्षण की लिखावट

 (सवाल सिर्फ इतना था कि
कहाँ से लाती मैं अवसान के दिनों में उठान की लय
कहाँ से लाते तुम चीमड़ हो चुके मन में लोच की वय)

ताज़्ज़ुब है कि न मैं हारती हूँ, न प्रेम हारता है
मुझे विश्वाश है तुम अपने लिए ढूंढ कर लाओगे
फिर से एक दिन छलकती ख़ुशी
मैं तुम्हें खुश देखकर खुश होऊँगी
एक दिन जब तुम उदास होगे
तुम्हारे साथ मुट्ठी भर आँसू रोऊँगी

(हाँ, इन आँसूओं में मेरी भी नाक़ामियों की गंध मिली होगी

लेकिन फ़िलहाल
इन सब बातों से अलग
अभी तुम सो रहे हो

तुम सो रहे हो
जैसे प्रशांत महासागर में
हवाई के द्वीप सोते हैं 
तुम सो रहे हो
लहरों की अनगिनत दानवी दहाड़ों में घिरे शांत
पानी से ढंकी - उघरी देह लिए लेकिन शांत
तुम सो रहे हो
धरती का सब पानी रह - रह उमड़ता है
तुम्हारी देह के कोर छूता है खुद को धोता है
तुमसे कम्पनों का उपहार पाकर लौट जाता है 
तुम सो रहे हो
स्याह बादल तुमपर झुकते, उमड़ते हैं
बरसते हुए ही हारकर दूर चले जाते हैं  
तुम सो रहे हो
सुखद आश्चर्य की तरह शांत
मैं अनावरण की बाट जोहते
रहस्य की तरह अशांत जाग रही हूँ.
_______________
# l.k.goswami@gmail.com

12/Post a Comment/Comments

आप अपनी प्रतिक्रिया devarun72@gmail.com पर सीधे भी भेज सकते हैं.

  1. BAHUT SHANDAAR KAVITAYEN--ACHHUTI ANUBHOOTI--LAVELY AUR AAP KO BADHAI

    जवाब देंहटाएं
  2. तुम्हारा आना सूरज का उगना नहीं रहा कभी
    ***
    कि मुझे चौंधियाती रोशनियाँ पसन्द नहीं
    xxxx
    जो तुम्हें माथे सजाए
    उसकी चाल की लय पर डूबना - उतराना

    xxxx

    मेरे केश तुम्हारी उंगलियों से झर कर
    सपनों की जड़ों की तरह फैलते हैं

    xxxxxx
    तुम सो रहे हो
    सुखद आश्चर्य की तरह शांत
    मैं अनावरण की बाट जोहते
    रहस्य की तरह अशांत जाग रही हूँ

    प्रेम के सघनता की अनुभूति शब्द दर शब्द । और इस सघनता की तीव्रता को अनुभव करते हुए मैं निःशब्द हूँ । लवली गोस्वामी जी को बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर कविताएँ. कवि के नाम पर गयी हैं. :)

    जवाब देंहटाएं
  4. डॉ. सुमीता9 सित॰ 2017, 5:09:00 pm

    सघन अनुभूतियों की सुन्दर कविताएँ। लवली जी को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. लवली गोस्वागमी की कविता की यह खूबी है कि वे जितना कुछ शब्दों में बयान करती हैं, उससे कहीं अधिक उनका अव्यवक्ता दूर तक पीछा करता है। हालांकि ये कविताएं उनकी पिछली कविताओं से कुछ अलग मिजाज की लग रही हैं, कुछ अधिक अमूर्त और अप्रस्तुात के प्रति आग्रहशील - एक अलग तरह का वीतरागीपन भी लिये हुए, जो उनमें पहले देखने में नहीं आया – यद्यपि अपने समय के यथार्थ को संश्लिष्टअता से देखना और उसे सटीक ढंग से अपनी बयानगी में सहेज लेना आसान नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  6. लवली आज के समय मे सर्वाधिक संभावनाशील कवि हैं । एक बार पढ़ सुनकर अपना बना लेने वाली कविताएँ। उनका समालोचन पर हार्दिक स्वागत

    जवाब देंहटाएं
  7. सभी का प्रतिक्रिया देने के लिए हार्दिक आभार.


    - लवली गोस्वामी.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्‍दर कविताएॅँ हैं.

    जवाब देंहटाएं
  9. नन्द जी आभार , आपने इतने मन से पढ़ा और प्रतिक्रिया लिखी. मेरी कविताओं को आपका स्नेह हमेशा प्राप्त हुआ है. यह जानकर वाकई ख़ुशी हुई कि आप हमारे समय पर की गयी टिप्पणियाँ देख सके, वरना तो अधिकतर मेरी कविताओं को प्रेम कविता कहकर लोग पल्ला झाड़ लेते हैं. हाँ, इन दिनों वीतरागी सा महसूस तो हुआ है, शायद उम्र का भी असर है. धन्यवाद एक बार फिर.

    जवाब देंहटाएं
  10. शुक्रिया हेमंत भाई साहब, कोशिश करुँगी उन संभावनाओं को निराश नहीं करूँ जिन्होंने उम्मीद से मेरी ओर देखा है. समालोचन पर यह चौथी बार प्रकाशन है. यह मेरी प्रिय जगह है. अरुण जी का सहज स्नेहशील व्यवहार ही इसकी वजह है.

    जवाब देंहटाएं
  11. Arun जी का समकालीन कविता में सबसे बड़ा योगदान यही है कि उन्होंने प्रतिभाओं को लगातार खोजा । संभावनाओं को तलाशा । अपने समालोचन पर उन्हें जगह देकर प्रोत्साहित किया । उन्हें चमकने में मदद की । अरुण जी आभार आपको और प्रेम

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आप अपनी प्रतिक्रिया devarun72@gmail.com पर सीधे भी भेज सकते हैं.