सहजि सहजि गुन रमैं : विष्णु खरे










टर्की के पास डूबे सीरियाई बच्चे ‘आलैन’ की तस्वीर ने पूरी दुनिया को विचलित किया है. इस दुर्घटना में उसका भाई ग़ालिब और माँ रेहाना की भी मृत्यु हो गयी थी. हिंसा और युद्ध के सबसे पहले शिकार मासूम ही होते हैं. धार्मिक कट्टरता के भी सबसे पहले शिकार वे ही होते हैं. पूरे विश्व में ‘आलैन’ के लिए शोक सभाएं की गयीं,  मार्मिक चित्र बनाये गए और कविताएँ लिखीं गयीं.

हिंदी के वरिष्ठ कवि विष्णु खरे ने ‘आलैन’ के लिए एक कविता लिखी है. कविता मार्मिक है और बेचैन करती है.




आलैन                                                 
विष्णु खरे 





हमने कितने प्यार से नहलाया था तुझे
कितने अच्छे साफ़ कपड़े पहनाए थे
तेरे घने काले बाल सँवारे थे
तेरे नन्हें पैरों को चूमने के बाद
जूतों के तस्मे मैंने ही कसे थे
गालिब ने सताने के लिए तेरे गालों पर गीला प्यार किया था
जिसे तूने हमेशा की तरह पोंछ दिया था

और अब तू यहाँ आकर इस गीली रेत पर सो गया

दूसरे किनारे की तरफ़ देखते हुए तेरी आँख लग गई होगी
जो बहुत दूर नहीं था
जहाँ कहा गया था तेरे बहुत सारे नए दोस्त तेरा इन्तिज़ार कर रहे हैं
उनका तसव्वुर करते हुए ही तुझे नींद आ गई होगी

क़िश्ती में कितने खुश थे तू और गालिब 
अपने बाबा को उसे चलाते देख कर
और अम्मी के डर पर तुम तीनों हँसते थे
तुम जानते थे नाव और दरिया से मुझे कितनी दहशत थी

तू हाथ नीचे डालकर लहरों को थपकी दे रहा था

और अब तू यहाँ आकर इस गीली रेत पर सो गया
तुझे देख कर कोई भी तरद्दुद में पड़ जाएगा कि इतना ख़ूबरू बच्चा
ज़मीं पर पेशानी टिकाए हुए यह कौन से सिजदे में है
अपने लिए हौले-हौले लोरी गाती और तुझे थपकियाँ देती
उन्हीं लहरों को देखते हुए तेरी आँखें मुँदी होंगी
तू अभी-भी मुस्कराता-सा दीखता है

हम दोनों तुझे खोजते हुए लौट आए हैं
एक टुक सिरहाने बैठेंगे तेरे
नींद में तू कितना प्यारा लग रहा है
तुझे जगाने का दिल नहीं करता

तू ख्वाब देखता होगा कई दूसरे साहिलों के
तेरे नए-नए दोस्तों के
तेरी फ़ूफ़ी तीमा के

लेकिन तू है कि लौट कर इस गीली रेत पर सो गया
तुझे क्या इतनी याद आई यहाँ की
कि तेरे लिए हमें भी आना पड़ा

चल अब उठ छोड़ इस रेत की ठंढक को
छोड़ इन लहरों की लोरियों और थपकियों को  
नहीं तो शाम को वह तुझे अपनी आग़ोश में ले जाएँगी
मिलें तो मिलने दे फ़ूफ़ी और बाबा को रोते हुए कहीं बहुत दूर
अपन तीनों तो यहीं साथ हैं न
छोड़ दे ख्वाब नए अजनबी दोस्तों और नामालूम किनारों के
देख गालिब मेरा दायाँ हाथ थामे हुए है तू यह दूसरा थाम
उठ हमें उनींदी हैरत और ख़ुशी से पहचान
हम दोनों को लगाने दे गले से तुझे  
आ तेरे जूतों से रेत निकाल दूँ
चाहे तो देख ले एक बार पलट कर इस साहिल उस दूर जाते उफ़क को
जहाँ हम फ़िर नहीं लौटेंगे
चल हमारा इन्तिज़ार कर रहा है अब इसी ख़ाक का दामन.
_______________________________________________




विष्णु खरे  
(9 फरवरी, 1940, छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश)

कविता संग्रह
1. विष्णु खरे की बीस कविताएं : पहचान सीरीज : संपादक : अशोक वाजपेयी : 1970-71
2. खुद अपनी आंख से : जयश्री प्रकाशन,दिल्ली : 1978
3. सबकी आवाज के परदे में : राधाकृष्ण प्रकाशनदिल्ली : 1994, 2000
4. पिछला बाकी : राधाकृष्ण प्रकाशनदिल्ली : 1998
5. काल और अवधि के दरमियान : वाणी प्रकाशन : 2003
6. विष्णु खरे – चुनी हुई कविताएं : कवि ने कहा सीरीज : किताबघरदिल्ली : 2008
7. लालटेन जलाना (कात्यायनी द्वारा चयनित कविताएं) : परिकल्पना प्रकाशनलखनऊ : 2008
8. पाठांतर : परिकल्पना प्रकाशनलखनऊ : 2008  आदि
vishnukhare@gmail.com 
9833256060

13/Post a Comment/Comments

आप अपनी प्रतिक्रिया devarun72@gmail.com पर सीधे भी भेज सकते हैं.

  1. दुनिया खत्म होने से पहले यूँ ही एक एक करके मरेगी...
    "आलैन"
    विष्णु जी ने मार्मिक कविता लिखी है ..इसे मेरा शोक स्वर भी पढ़ा जाए

    जवाब देंहटाएं
  2. दिल दुखता है. दुखे ही चला जाता है.

    जवाब देंहटाएं
  3. दुनिया की उदासी और विवशता

    जवाब देंहटाएं
  4. आह!!!! मार्मिक कविता। कुछ कहना नहीं बस मौन रहना चाहता हूँ "आलैन" को सोचते हुए।

    जवाब देंहटाएं
  5. बिलकुल अवाक् सा मैं उसे देखता रहा.… मार्मिक !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. आशुतोष दुबे22 सित॰ 2015, 1:06:00 pm

    बेहद मर्मस्पर्शी. अंत तक कलेजा काढ़ लेने वाली कविता.

    जवाब देंहटाएं
  7. विष्णु खरे की कोई कविता , विशेषत: आलेन पर लिखित , पहली बार पसन्द आई । शिशु आलेन को मेरी भी श्रद्धांजलि । चलो उस के लिए हज़ारों आशीर्वाद , यद्यपि अब वे निरर्थक हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही मार्मिक कविता है कविता पूरी भयावहता को सामने प्रस्तुत कर देती है हम अपने को बहुत देर तक इस कविता के प्रभाव से अलग नहीं कर पाते

    जवाब देंहटाएं
  9. सुलोचना वर्मा22 सित॰ 2015, 7:09:00 pm

    मार्मिक

    जवाब देंहटाएं
  10. इस बच्चे पर यही कविता संभव थी जो विष्णु जी ने लिख दी

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहद भावुक कर देने वाली कविता, विष्णु जी की कलम से कुछ अलग उतर आया है इस छाया चित्र के जरिये.

    जवाब देंहटाएं
  12. तुषार धवल23 सित॰ 2015, 5:49:00 pm

    विष्णु खरे जी की कविता पढ़ते पढ़ते बीच में ही फिर रो पड़ा, वैसे ही, उतना ही जैसा उस रात टी वी पर आलैन की तस्वीर देख कर रोया था। चाहता हूँ हर दरिन्दा इसे पढ़े और ऐसे ही रोये तड़प कर, पछता कर कि हाय हमने यह क्या कर डाला !!
    उस दिन से ही मैं आलैन से उबर नहीं पा रहा। वह बार बार लौट आता है मेरे पास...
    यह इस कविता की ताकत है जिसने फिर से झिंझोड़ दिया मुझे।

    जवाब देंहटाएं
  13. यह दुनिया कुछ दिनों के प्रलाप के बाद पुनः अपनी याददाश्त खो बैठी है. आलेन के बाद कितने और बच्चे जल समाधि ले चुके है और ले रहे हैं. ऐसे में फिर से उन स्मृतियों को जीवित कर देती है विष्णु जी की यह मार्मिक कविता..शब्दों का चयन इतना सधा हुआ है और चित्र इतना सजीव कि लगता है जैसे आप अभी उस गीली रेत से लौट कर आ रहे हैं जिस पर सर टिकाये वह चिर निद्रा में सो रहा है. शायद वह इस दुनिया से जाकर ही सो सकता था.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आप अपनी प्रतिक्रिया devarun72@gmail.com पर सीधे भी भेज सकते हैं.