मंगलाचार : अंजू शर्मा













अंजू शर्मा की कविताओं का मुख्य स्वर नारीवादी है. सभ्यतागत छल-प्रपंच के बीच स्त्री की अस्मिता और अस्तित्व के अनेक  आरोह अवरोह इन कविताओं में है. साहित्यिक- सामाजिक  आयोजनों में भी अंजू शर्मा सक्रिय हैं.   


अंजू शर्मा  

जन्म और शिक्षा दिल्ली में
विभिन्न पत्र – पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित                             
बोधि प्रकाशन से प्रकाशित "स्त्री होकर सवाल करती है"  तथा "लिखनी ही होगी एक कविता" में कवितायेँ सम्मिलित                                    
अकादमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स एंड लिटरेचर के कार्यक्रम 'डायलाग' तथा  लिखावट' से सक्रिय जुडाव
इलाहाबाद बैंक द्वारा 'इला त्रिवेणी सम्मान 2012' से सम्मानित,  साहित्य के क्षेत्र में लेखन एवं सक्रियता के लिए 'राजीव गाँधी एक्सेलेंस अवार्ड 2013' दिए जाने की घोषणा.
anjuvsharma2011@gmail.com


पेंटिग ; कुंवर रवीन्द्र


मुआवजा

कविता के बदले
मुआवज़े का अगर चलन हो तो

संभव है मैं मांग बैठूं
मधुमक्खियों से
ताज़ा शहद
कि भिगो सकूँ
कुछ शब्दों को इसमें,
ताकि विदा कर सकूँ कविताओं से
कम-से -कम थोड़ी सी तो तल्खी,

या मैं मांग सकती हूँ कुछ नए शब्द भी
जिन्हें मैं प्रयोग कर सकूँ,
अपनी कविताओं में  
दुःख,
छलावे,
प्रतिकार
या प्रतिरोध के बदले,

आपके लिए यह हैरत का सबब होगा
अगर मैं मांग रख दूँ कुछ डिब्बों की
जिनमें  कैद कर सकूँ उन स्त्रियों के आंसू
जो गाहे-बगाहे
सुबक उठती हैं मेरी कविताओं में
हाँ, मुझे उनकी खामोश,
घुटी चीखों वाले डिब्बे को
दफ़्न करने के लिए एक माकूल
जगह की दरकार है.


बेटी के लिए
  
दर्द के तपते माथे पर शीतल ठंडक सी
मेरी बेटी
मैं ओढा देना चाहती हूँ  तुम्हे
अपने अनुभवों की चादर
माथे पर देते हुए एक स्नेहिल बोसा
मैं चुपके से थमा देती हूँ 
तुम्हारे हाथ में
कुछ चेतावनियों भरी पर्चियां,
साथ ही  कर देना चाहती हूँ
आगाह गिरगिटों की आहट से

तुम जानती हो मेरे सारे राज,
बक्से में छिपाए गहने ,
चाय के डिब्बे में
रखे घर खर्च से बचाए चंद नोट,
अलमारी के अंदर के खाने में रखी
लाल कवर वाली डायरी,
और डोरमेट के नीचे दबाई गयी चाबियां
पर नहीं जानती हो कि सीने की  गहराइयों में
तुम्हारे लिए अथाह प्यार के साथ साथ
पल रही हैं
कितनी ही चिंताएँ,

मैं सौंप देती हूँ तुम्हे पसंदीदा गहने कपडे,
भर देती हूँ संस्कारों से तुम्हारी झोली,
पर बचा लेती हूँ  चुपके से सारे दुःख और संताप
तब मैं  खुद बदल जाना चाहती हूँ  एक चरखड़ी में
और अपने अनुभव के मांजे को तराशकर
उड़ा देना चाहती हूँ
तुम्हारे सभी दुखों को बनाकर पतंग
कि कट कर गिर जाएँ ये
काली पतंगे सुदूर किसी लोक में,

चुरा लेना चाहती हूँ 
ख़ामोशी से सभी दु:स्वप्न
तुम्हारी सुकून भरी गाढ़ी नींद से
ताकि करा सकूँ उनका रिजर्वेशन
ब्रहमांड के अंतिम छोर का,
इस निश्चिंतता के साथ
कि वापसी की कोई टिकट न हो,

वर्तमान से भयाक्रांत मैं बचा लेना चाहती हूँ
तुम्हे भविष्य की परेशानियों से,
उलट पलट करते मन्नतों के सारे ताबीज़
मेरी चाहत हैं कि सभी परीकथाओं से विलुप्त हो जाएँ
डरावने  राक्षस,
और भेजने की कामना है तुम्हारी सभी चिंताओं को,
बनाकर हरकाराकिसी ऐसे पते का
जो दुनिया में कहीं मौजूद ही नहीं है,

पल पल बढ़ती तुम्हारी लंबाई के
मेरे कंधों को छूने की इस बेला में,
आज बिना किसी हिचक कहना चाहती हूँ
संस्कार और रुढियों के छाते तले
जब भी घुटने लगे तुम्हारी सांस
मैं मुक्त कर दूंगी तुम्हे उन बेड़ियों से
फेंक देना उस छाते को जिसके नीचे
रह पाओगी सिर्फ तुम या तुम्हारा सुकून
मेरी बेटी ...........

प्रेम कविता


ये सच है
तमाम कोशिशों के बावजूद
कि मैंने नहीं लिखी है
एक भी प्रेम कविता

बस लिखा है
राशन के बिल के साथ
साथ बिताये
लम्हों का हिसाब ,

लिखी हैं डायरी में
दवाइयों के साथ,
तमाम असहमतियों की
भी एक्सपायरी डेट

लिखे हैं कुछ मासूम झूठ
और कुछ सहमे हुए सच
एकाध बेईमानी
और बहुत सारे समझौते,

कब से कोशिश मैं हूँ
कि आंख बंद होते ही
सामने आये तुम्हारे चेहरे
से ध्यान हटा
लिख पाऊँ
मैं भी
एक अदद प्रेम कविता .............


बड़े  लोग

वे बड़े थे,
बहुत बड़े,
वे बहुत ज्ञानी थे,

बड़े होने के लिए जरूरी हैं
कितनी सीढियाँ
वे गिनती जानते थे,

वे केवल बड़े बनने से
संतुष्ट नहीं थे,
उन्हें बखूबी आता था
बड़े बने रहने का भी हुनर,

वे सिद्धहस्त थे
आंकने में
अनुमानित मूल्य
इस समीकरण का,
कि कितना नीचे गिरने पर
कोई बन सकता है
कितना अधिक बड़ा ............
 _____________________________________

29/Post a Comment/Comments

आप अपनी प्रतिक्रिया devarun72@gmail.com पर सीधे भी भेज सकते हैं.

  1. बहुत ही अच्छी कवितायेँ हैं ,मेरी शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. कवितायें तो सभी अच्छी हैं , लेकिन 'मुआवजा' और 'प्रेम कविता' विशेषतया पसंद आयी | उनकी रचनाशीलता और सक्रियता , जिस तरह से आगे बढ़ रही है , वह गर्व करने लायक है | उन्हें शुभकामनाएं |

    जवाब देंहटाएं
  3. achi kavitao ke liye lekhika ko badhai, beti khas kar bahut achhi lgi

    जवाब देंहटाएं
  4. अंजू निरंतर बहुत अच्‍छा लिख रही हैं और उनकी सक्रियता के तो कहने ही क्‍या... समालोचन पर उनकी आमद बहुत प्रशंसनीय है। बधाई और शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  5. अंजू शर्मा की इन कविताओं में
    कुछ है जो अच्छा है। जो नहीं है,
    उसका न होना भी अच्छा है।
    बड़ी सहजता से गूँथी गयीं
    कविताएँ पसंद आयीं।
    कविता में
    सहज होना भी
    कम कठिन नहीं है।
    कविता की इस भाषा को
    बचाये रखने की जरूरत है।
    बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. अजय श्रीवास्तव12 मार्च 2013, 9:44:00 am

    अब आप भी पड गए अंजू-मंजू-टीना-मीना वाले दिल्ली दुकान के चक्कर में! यह जो सक्रियता है वह कविता को नष्ट करने वाली है...उनका तो खैर कुछ होना नहीं है..लेकिन आपको खुदा बचाए

    जवाब देंहटाएं
  7. अंजू लगातार लिख रही हैं केवल लिख ही नहीं रहीं कविता के लिए भी बहुत कुछ कर रही हैं . उनकी ऊर्जा को सलाम ..
    कविताएँ सादगी से अपनी बात कहती हैं . शुभकामनाएँ और स्वागत ..समालोचन शुक्रिया ..

    जवाब देंहटाएं
  8. ''कब से कोशिश में हूँ / कि आँख बंद होते ही / सामने आये / तुम्हारे चेहरे से / ध्यान हटा / लिख पाऊँ / में भी / एक अदद प्रेम कविता .''--- प्रेम की ऐसी व्यंजना दुर्लभ है .

    जवाब देंहटाएं
  9. वंदना शर्मा12 मार्च 2013, 6:57:00 pm

    अजय जी ( यदि हैं तो ) अंजू मीना टीना की फालतू की 'दिल्ली दुकानों से' अजय विजय संजय के 'बिग बाज़ार' को ख़तरा क्यों हैं ? जिन्हें आप कविता की च्यूँटी भी नहीं मान रहे उनसे आपकी होर्स पावर कविता को कोई नुक्सान नही होने वाला निश्चिन्त रहिये , समय सब निथार देगा थोड़ा तो भरोसा रखिये |

    जवाब देंहटाएं
  10. सवेरे एक कोमेंट किया पोस्ट नहीं हो सका तो पुन: लिख रही हूँ सभी कवितायें अच्छी हैं खासकर बेटी के प्रति की गई शुभकामनाएं एवं कविता के बिम्ब मुझे सुखद लगे समस्त दुश्चिंताओं को बेटी से दूर रखने की यह व्याकुलता माँ का ह्रदय ही समझ सकता है और 'कितना नीचे गिरने से पर कोई बन सकता है कितना बड़ा' इस तरह के आज के जरूरी प्रश्न रेखांकित किये जाएँ यह समय की मांग भी है ..अंजू कैसे इतना कुछ कर पाती है मेरे लिए हमेशा यह हैरान करने वाला रहा है इतनी सक्रियता मुझ से कभी नहीं सधी , अंजू के लिए हार्दिक शुभकामनाएं समालोचन का आभार !

    जवाब देंहटाएं
  11. मुआवजा और प्रेम कविता विशेष रूप से अच्छी लगी ! कविताएँ पढ़वाने के लिए समालोचन का आभार और अंजू जी को बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुंदर
    ऐसी रचनाएं कभी कभी ही पढने को मिलती हैं

    जवाब देंहटाएं
  13. वैसे सभी कविताएं अच्‍छी हैं और अंजू जी की सघन रचनात्‍मकता का पता देती हैं, लेकिन 'बड़े लोग' कविता तो जैसे हमारे ही समय का सच है... कितनी साफगोई से अंजू जी ने कितने महामहिमों को इसमें लपेट लिया है, लाजवाब... बधाई अंजू जी... यह कहने का हौंसला बना रहे...

    जवाब देंहटाएं
  14. मुआवजा और प्रेम कविता विशेष रूप से अच्छी लगी ! कविताएँ पढ़वाने के लिए समालोचन का आभार और अंजू जी को बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  15. अंजू की कवितायें हमेशा पढ़ती हूँ ... स्त्री मन के सभी पक्ष को सुन्दरता से प्रस्तुत करती कवितायें .. कविता के क्षेत्र में अंजू की सक्रियता और उर्जा सराहनीय है ... बहुत बधाई और शुभकामनायें ..

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत अच्छी कविताएँ. 'जानकी पुल' के रखवाले को ईर्ष्या हो रही है.

    जवाब देंहटाएं
  17. उत्तरोत्तर लगभग एक वैमर्शिक अराजकता के चरण तक पहुँचते नारीवाद के समकालीन दौर में नैसर्गिक मानवीय संवेदनाओं से संपृक्त और एक सचेत स्त्रीत्व-वादी दृष्टि से लैस अंजू जी कवितायेँ उनकी रचनात्मक इमानदारी और उसके पीछे छुपे गहरे दायित्वबोध को मुखरित करती सी दिखती हैं .....उनकी रचनायात्रा सुदीर्घ हो ....इसकी शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  18. achi kavitaye h bde log or beti ke liye achi rachna ban padi h shubhkamnaye

    जवाब देंहटाएं
  19. Bahut sundar kavitayein Anju ji, badhai, aurat ke antarman ki baatein karti kavitayein

    जवाब देंहटाएं
  20. सभी मित्रों एवं अरुण जी का आभार .........

    जवाब देंहटाएं
  21. आज के समय का प्रतिनिधित्व करती अंजू की कवितायें सोचने को मजबूर करती हैं इतनी सक्रियता के साथ लेखन में भी उसी ऊर्जा का समावेश अंजू की कविता और आज के सरोकारों के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है …………बहुत बहुत बधाई अंजू यूँ ही सफ़लता के मुकाम छूती रहो ।

    जवाब देंहटाएं
  22. अंजू जी की कोई भी रचना मानो भोगे गए यथार्थ को शब्दों का जामा पहना दिया हो

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत ही सहजता से गहरे भावों का गुथन है सभी कविता में ....अच्छा लगा पढना

    जवाब देंहटाएं
  24. "मुआवज़ा", "प्रेम कविता" और "बड़े लोग" खास तौर से पसंद आईं. बाक़ी भी ठीक हैं. बधाई.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आप अपनी प्रतिक्रिया devarun72@gmail.com पर सीधे भी भेज सकते हैं.